गायत्री मन्दिर से बेलन्योति केलिए निकले भव्य कलश यात्रा का मेयर ने किया उद्घाटन।
दरभंगा: शुक्रवार को शहर के बाकरगंज स्थित गायत्री मन्दिर से बेलन्योति के अवसर पर 1255 कन्याओं का भव्य कलश शोभायात्रा निकला। यह शोभायात्रा लाइट हाउस, बेलवागंज, बाकरगंज, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर होते हुए खराजपुर स्थित खरारी स्टेट परिसर पहुंचा जहाँ विधि विधान के साथ बेलन्योति के रश्म को पूरा किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश महासेठ ने बताया कि इसबार समिति द्वारा 39वां पूजनोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। शोभायात्रा के दौरान समिति के अध्यक्ष के साथ सचिव मनोज नायक एवं कोषाध्यक्ष सुनील गड़ई भी तत्पर दिखे।
इससे पूर्व संध्या करीब चार बजे कलश शोभायात्रा का उद्घाटन शहर की मेयर वैजयंती देवी खेड़िया के हायाघाट के जदयू विधायक अमरनाथ गामी, शांति समिति सदस्य अजय जालान, नवीन सिन्हा, अशोक नायक एवं लहेरियासराय थाना प्रभारी एचएन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
स्टाइपेंड 20 हजार से 40 हजार करने की मांग, डीएमसीएच के इंटर्न्स की हड़ताल से मरीज बेहाल।
दरभंगा: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इंटर्न डॉक…