Home Featured पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ राम मनोहर लोहिया।
October 12, 2019

पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ राम मनोहर लोहिया।

दरभंगा: शनिवार को , स्वतंत्रता आंदोलन एवं समाजवादी प्रणेता डॉ राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि  के अवसर पर छात्र जदयू के द्वारा लहेरियासराय  स्थित राममनोहर मनोहर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया ।इस कार्यक्रम में मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश जनता दल यू शिक्षक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया भारतीय लोकतंत्र के प्रबलशिल्पी कार थे। वे किसान मजदूर, महिला और समाज के दबे कुचले के आवाज थे। उन्होंने कहा जिंदा कौम 5 साल इंतजार नहीं करते। यही कारण है कांग्रेस के सदस्य के रूप में स्वतंत्रता आंदोलन में गांधीजी की अगुवाई में हिस्सा लिया, परंतु समाजवादी विचारधारा के अगुवाई करते रहे। इनके कुशल नेतृत्व में ई एमएस नंबूद्रीपद, आचार्य नरेंद्र देव , जयप्रकाश नारायण जैसे चिंतक शामिल थे। बिहार प्रदेश छात्र जदयू के उपाध्यक्ष डॉ शंकर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा डॉ लोहिया की जीवनी छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है। इनकी जीवनी पाठ्य पुस्तक में लाने के लिए छात्र जदयू सरकार से पहल करेगी । छात्र जदयू लोहिया जी की स्वच्छता अभियान और महिलाओं के मुख्यधारा में लाने के लिए अभियान चलाएगी । इस अवसर पर पुरुषोत्तम मिश्र ,संतोष राज, राजेश कुमार यादव ,शिव पासवान, मुजिबुल राजा, गुलफाम रहमान, अशोक चौधरी सहित सैकड़ों छात्र जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…