Home Featured बाल दिवस पर चाइल्डलाइन दोस्ती अभियान की शुरुआत।
November 14, 2019

बाल दिवस पर चाइल्डलाइन दोस्ती अभियान की शुरुआत।

दरभंगा: चाइल्डलाइन दोस्ती अभियान 2019 की शुरुआत सिंहवाड़ा के अनुसूचित जाति टोले स्थित रा.उ.म.वि.सिंहवाड़ा ( अनु.जा.) में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सिद्धार्थ कुमार एवं उपमुखिया सुमित्रा देवी द्वारा चाचा नेहरू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर बच्चों को बाल दिवस के बारे में विशेष जानकारी देते हुए ।अपने क्षेत्र में बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल व्यापार आदि का विरोध करने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम में आए ग्रामोदय वीथी के संचालक ललित रंजन दत ने बच्चों को सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों , समाजसेवियों,चाइल्डलाइन दोस्त बनाने हेतु उत्साहित किए।इस कार्यक्रम के बाद बच्चों द्वारा बाल विवाह-बंद करो,बाल मजदूरी –बंद करो,बाल व्यापार– बंद करो आदि की नारे लगाते हुए पंचायत के गलियों में रैली निकालकर नारे लगाए।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक दिनेश ठाकुर, चाइल्डलाइन के प्रखंड समन्वयक मनोहर कुमार झा, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुमित्रा देवी, सचिव सरिता देवी, शिक्षिका कोमना कुमारी, मंजरी कुमारी,विकास मित्र सनोज राम, चाइल्डलाइन के टीम सदस्य सुनील पासवान, राधेश्याम ठाकुर, मनीष कुमार, चाँदनी कुमारी स्वयं सेवक मयाशंकर सहित दर्जनों ग्रामीण गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…