Home Featured राजेश्वर राणा के नेतृत्व में कुंवर सिंह महाविद्यालय में छात्र जदयू ने किया नामांकन।
November 22, 2019

राजेश्वर राणा के नेतृत्व में कुंवर सिंह महाविद्यालय में छात्र जदयू ने किया नामांकन।

दरभंगा: कुंवर सिंह महाविद्यालय में छात्र जदयू  के प्रदेश महसचिव राजेश्वर राणा के नेतृत्व में नामांकन किया।साथ में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह एवं कुंवर सिंह महाविद्यालय के प्रभारी अमित झा एवं युवा जदयू के दरभंगा नगर उपाध्यक्ष विशाल कश्यप मौजूद थे। छात्र जदयू की तरफ से नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद पर राज कपूर उर्फ अंशु राज, उपाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार राय, कोषाध्यक्ष पद के लिए सिद्धार्थ कुमार झा महासचिव पद पर चंद्र मोहन चौधरी सचिव पद के लिए मुकुंद चौधरी एवं काउंसिल मेंबर पद के लिए शुभम झा, विवेकानंद झा, ऋषभ राज, रोशन राज, राज नारायण झा ने अपना नामांकन दाखिल किया। तत्पश्चात सभी उम्मीदवार ने  महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं जदयू के प्रदेश सचिव छात्र जदयू के कुंवर सिंह कॉलेज प्रभारी राजेश्वर राणा ने कहा कि छात्र जदयू पूरा मजबूती एवं ईमानदारी से चुनाव लड़ेगी एवं छात्र हित में कार्य करेगी।

Share

Check Also

स्टाइपेंड 20 हजार से 40 हजार करने की मांग, डीएमसीएच के इंटर्न्स की हड़ताल से मरीज बेहाल।

दरभंगा: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इंटर्न डॉक…