Home Featured किसान चौपाल में कृषि और किसानों केलिए सरकार संचालित योजनाओं की दी गयी जानकारी।
November 23, 2019

किसान चौपाल में कृषि और किसानों केलिए सरकार संचालित योजनाओं की दी गयी जानकारी।

दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड में कृषि कार्यालय के तत्वावधान में शनिवार को गोढ़ैला पंचायत के प्राथमिक कन्या विद्यालय, चंदौली उर्दू परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में उपस्थित किसानों को कृषि समन्वयक रोशन यादव और शिवराज आनंद ने कृषि और किसानों के हित में सरकार संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा लोगों को इसका समुचित लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया। चौपाल मेंं विशेषज्ञ ने वैज्ञानिक विधि से आधुनिक खेती के गूर बताये। वहीं फसलों की रक्षा हेतु कीट प्रबंधन और आर्मी कीट के प्रकोप से फसलों को बचाने हेतु रसायन के छिड़काव की जानकारी दी। चौपाल में किसान सलाहकार सुबोध कुमार, जगमोहन शर्मा, मुकेश कुमार, राकेश कुमार एवं एटीएम ओम प्रकाश यादव तथा गोढ़ैला पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Share

Check Also

सिंधी समाज ने वरुण देव की पूजा कर मनाया सांई झूलेलाल महोत्सव।

दरभंगा: पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा 40 दिवसीय सांई झूलेलाल महोत्सव के तहत रविवार को कटहलबाड़ी…