Home Featured गरीबों के बीच तीन दिनों के अंदर कम्बल वितरण का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश।
December 26, 2019

गरीबों के बीच तीन दिनों के अंदर कम्बल वितरण का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी को तीन दिनों के अंदर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों ठंड व कंपकपी बढ़ रहीं है, ऐसे में गरीब बेसहारा लोगों को ठंड से काफी परेशानियां हो रही है। डीएम के इस आदेश के बाद सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कंबलों की खरीदारी की गई है। इसमें से आपूर्तिकर्ता की ओर से अबतक एक हजार कंबल की आपूर्ति की गई है, जिसे तुरंत वितरित कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। बता दें कि डीएम स्वयं भी अपने हांथों से कुछ लोगों को कंबल बांटेंगे। डीएम ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी को भी गरीब लोगों के बीच कंबल वितरित करने को कहा गया है। रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से तत्काल सौ कंबलों का वितरण किया जाएगा। गरीब लोगों को कंबल मिलने से उन्हें ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड से बचाव को लेकर पूरे जिला में विगत कई दिनों से सार्वजनिक चौक-चौराहों पर अलाव जलाया जा रहा है। सौ से अधिक सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। इसमें कुशेश्वरस्थान के बेरी चौक, पंचवटी चौक बरना, झझरा, पखरी झझरा, सिंहवाड़ा अंचल अंतर्गत आरटीपीएस काउंटर व अन्य कई जगहों पर अलाव जलाए गए है।

Share

Check Also

विधायक ने दो ग्रामीण सड़कों की रखी आधारशिला।

दरभंगा: बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्ष…