Home Featured भीषण शीतलहर के वाबजूद बिरौल में आयोजित धन्यवाद यात्रा में उमड़ी भीड़।
December 29, 2019

भीषण शीतलहर के वाबजूद बिरौल में आयोजित धन्यवाद यात्रा में उमड़ी भीड़।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: दरभंगा जिले में कड़ाके की ठंढ पड़ रही है। जगह जगह अलाव जल रहे हैं, स्कूलों में भी छुट्टियां कर दी गयी हैं। वाबजूद इसके रविकर को बिरौल में सांसद की अगुआई में निकले धन्यवाद यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिली। नागरिक संशोधन विधेयक के समर्थन में बिरौल में आयोजित धन्यवाद यात्रा सांसद गोपालजी ठाकुर के अगुवाई में आयोजित की गयी। धन्यवाद यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस क्रम में सांसद के निशाने पर कांग्रेस रही। वहीं उन्होंने सीएए कानून की जानकारी लेने के लिए लोगों से आग्रह किया। कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए सांसद ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में रहती है, तो वह देश का खजाना लूटने का काम करती है और जब विपक्ष में रहती है, तो लोगों को बरगलाकर आग लगवाने का काम करती है। लेकिन अब जनता समझ चुकी है और उसके बरगलाने में नहीं आयेगी। सांसद ने कहा कि यह कानून नागरिकता देने का है न कि नागरिकता लेने का। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पाकिस्तान, बंग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित होने वाले शरणार्थियों को भारत में सम्मान पूर्वक जिन्दगी जीने के लिए कानून बनाया है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्ष इस कानून पर राजनीतिक रोटी सेक रही है और विशेष समुदाय के लोगों को बरगला रही है। उन्हें ऐसे दलों से सचेत रहने की जरूरत है। धन्यवाद यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए सांसद ने कहा कि यह भीड़ स्पष्ट करता है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा उठाये गये इस कदम का आमलोगों का समर्थन प्राप्त है। वैसे धन्यवाद यात्रा की चर्चा आज पूरे बिरौल अनुमंडल में रही। भीषण शीतलहर के बावजूद रैली में उमड़ी भीड़ अपने आप में कुछ कह रहा था।

Share

Check Also

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने बेटे को किया पुलिस के हवाले।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट गांव निवासी देवचंद्र झा ने अपने शराबी बेटे की…