Home Featured संस्कृत विवि का पांच अरब साढ़े 91 करोड़ के घाटे का बजट पारित
January 18, 2020

संस्कृत विवि का पांच अरब साढ़े 91 करोड़ के घाटे का बजट पारित

दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में शनिवार को कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा की अध्यक्षता में सीनेट की बैठक हुई। इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने सदन के समक्ष वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पांच अरब 91 करोड़ 44 लाख 33 हजार 573 रुपये के घाटे के बजट प्रस्तुत किया, जिसे सीनेट ने पारित कर दिया। अब इसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा। पारित बजट में कुल व्यय पांच अरब 94 करोड़ पांच लाख 56 हजार 673 रुपये दिखाया गया है, जबकि कुल आय दो करोड़ 61 लाख 23 हजार एक सौ रुपया है। इस घाटे को राज्यानुदान के अलावा आंतरिक श्रोतों को बढ़ाकर व विभिन्न मदों के खर्च में कटौती कर पूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया है। बजट में व्यय मद को कई खंडों में विभक्त कर विश्वविद्यालय मुख्यालय के पीजी, संबंद्ध शास्त्री-उपशास्त्री कॉलेजों, अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों एवं अतिथि शिक्षकों के वेतन मद में 55 करोड़ 26 लाख 56 हजार 414 रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, इन संस्थानों समेत मुख्यालय के शिक्षकेतर कर्मियों केवेतन मद में 20 करोड़ 16 लाख 87 हजार 117 रुपये को दर्शाया गया है। इस तरह वेतन मद में कुल 75 करोड़ 43 लाख 43 हजार 631 रुपये का प्रावधान किया गया है। सभी तरह के पेंशन मद में कुल 52 करोड़ 14 लाख 57 हजार 821 रुपये रखा गया है। वीसी व प्रोवीसी के लिए चिकित्सा मद में होने वाले खर्च की अनुमानित राशि 25 लाख रुपये दिखाई है। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुल मिलाकर पारित बजट के अनुसार गैर योजना मद में पांच अरब 72 करोड़ 58 लाख 20 हजार 597 रुपये व विभिन्न विकासात्मक कार्यों समेत अन्य योजना मद में 21 करोड़ 47 लाख 36 हजार 76 रुपये का प्रावधान किया गया है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…