Home Featured सांख्यिकी घटनाओं एवं आंकड़ों का संकलन करता है : प्रो० ज्ञानप्रकाश
February 24, 2020

सांख्यिकी घटनाओं एवं आंकड़ों का संकलन करता है : प्रो० ज्ञानप्रकाश

दरभंगा: काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के सांख्यिकी विभाग के प्रो. ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि सांख्यिकी एक ऐसा विज्ञान है, जिसमें आंकड़ों का संग्रह विश्लेषण व्याख्या, स्पष्टीकरण और प्रस्तुति की जाती है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा संपोषित सामाजिक विज्ञान में शोध पद्धति विषयक कार्यशाला के छठे दिन शोध में सांख्यिकी पर अपना व्याख्यान देते हुए श्री सिंह ने शोध में सांख्यकी दर्शाते हुए कहा कि सामाजिक विज्ञान में गुणात्मक तथ्यों को गणणात्मक तथ्य में बदलने में इसका महत्व है। प्रो. सिंह ने सांख्यिकी के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि सांख्यिकी घटनाओं एवं आंकड़ों का संकलन करता है, आंकड़ों का व्यवस्थापन करता है, उपकरणों की जांच व परीक्षण आदि कार्य करता है। जबकि सारणीयन में वगीर्कृत तथ्यों को एक तालिका के अंतर्गत कुछ इस प्रकार से व्यवस्थित किया जाता है कि तथ्यों की विशेषताएं एवं उसका तुलनात्मक महत्व और भी अधिक हो जाता है। प्रो. ज्ञान प्रकाश सिंह ने एस. पी. एस. एस. के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो विश्लेषणात्मक बैच और गैर बैच सांख्यिकी विश्लेषण का काम करता है। तीसरे सत्र में द्वितीय अतिथि विद्वान के रूप में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगोल के सहायक प्राध्यापक डॉ दर्शन कुमार झा ने मात्रात्मक शोध पर अपना व्याख्यान दिया। जिसके अंतर्गत उन्होंने आगमनात्मक और निगमनात्मक पद्धति के ऊपर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह सुनियोजित पारंपरिक रूप से सामाजिक विज्ञान के साथ ही बाजार अनुसंधान और अन्य संदर्भ में जांच की एक विधि है। तीनों सत्रों का रिपोर्टिंग सीएम कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के डॉ रीना तिवारी ने किया। कार्यशाला निदेशक सह विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि कार्यशाला में विभिन्न अतिथि विद्वान के द्वारा अलग-अलग विषय पर अपना व्याख्यान और प्रशिक्षण देने से कार्यशाला अपने उच्च मुकान की ओर अग्रसर है। इस मौके पर प्रकाश सिंह, दर्शन कुमार झा, वरिष्ठ अध्यापक प्रो. गोपी रमण प्रसाद सिंह, डॉ मंजू झा, प्रो. ध्रुव कुमार, प्राण तारती भंजन, डॉ शंकर कुमार लाल, लक्ष्मी कुमारी, डॉ सारिका पांडेय आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…