Home Featured सात माह की शाम्भवी को मिला माता-पिता का साया।
February 26, 2020

सात माह की शाम्भवी को मिला माता-पिता का साया।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम के कार्यालय कक्ष में आज एक सात माह की बच्ची को कोलकाता से आए दंपत्ति ने गोद लिया। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के संरक्षण में आवासित 7 माह की प्यारी बच्ची शाम्भवी को उसके दत्तक माता-पिता कलकत्ता निवासी वैशाखी बनर्जी एवं अर्पण बनर्जी को सभी वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर पूर्व पालक देख रेख हेतु सुपुर्द किया गया। यह किसी अनाथ बच्चे को किसी दम्पत्ति द्वारा गोद लेने की प्रक्रिया का अंतिम पड़ाव हैं। सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, रविशंकर तिवारी द्वारा बताया गया है कि श्री बनर्जी पेशे से इंजीनियर हैं एवं श्रीमति बनर्जी एक गृहणी हैं। इनकी अपनी कोई संतान नहीं है। दत्तक ग्रहण की सम्पूर्ण प्रक्रिया के वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर की जाती है। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 0 से 6 साल के ऐसे बच्चों को आवासित किया जाता है। जिन्हें माता-पिता द्वारा परित्याग कर दिया गया है। ऐसे बच्चे-बच्चियों को चाइल्डलाइन (टोल फ्री नंबर -1098), पुलिस, स्वास्थ्य केंद्र, आम नागरिकों द्वारा सूचना देकर सुपुर्द किया जाता है। गोद लेने की एकमात्र यही विधिक प्रक्रिया है। जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. ने शाम्भवी के दत्तक माता पिता को शुभकामनाएं दी एवं शाम्भवी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक त्रिभुवन नाथ मिश्रा एवं ए.एन.एम. सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…