Home Featured 54 हड़ताली शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी, निलंबन के साथ नियोजन रद्द करने की अनुशंसा।
February 29, 2020

54 हड़ताली शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी, निलंबन के साथ नियोजन रद्द करने की अनुशंसा।

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम ने आज यहां बताया कि मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्ति के बाद 54 शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर निलंबित करते हुए संबंधित नियोजन इकाई को अनुशंसा भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि निलंबित किये गये शिक्षकों के नियोजन इकाई जिला परिषद् में 25, नगर आयुक्त को 15 और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव को 12 और कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् को 1 शिक्षक का नियोजन रद्द करने की अनुशंसा की गई है। आज अपर मुख्य सचिव के वीडियो कांफ्रेसिंग में जिलाधिकारी ने उक्त जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि 7 मार्च तक इंटर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि 32 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कर लिया गया है। यहां 6 केन्द्रों पर सुगमतापूर्वक मूल्यांकन कार्य चल रहा है। अपर सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने हड़ताली शिक्षकों के वेतनमान में सुधार के लिए आवश्यक कारवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में इसकी घोषना भी की गई है। इसलिए हड़ताल खत्म कर मूल्यांकन कार्य में शिक्षक शामिल हों। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि योगदान नहीं करने एवं मूल्यांकान कार्य में व्यावधान पैदा करते है, तो उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी सेवा समाप्त कर दी जाय। साथ ही जिला के विभिन्न शिक्षा कार्यालयों के सामने धरना करने वाले शिक्षकों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाय।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…