गर्भवती महिलाओं का करें नियमित स्वास्थ्य जांच : डीएम
दरभंगा : जिलाधिकारी त्यागरान एस एम ने जिला के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को उनके क्षेत्राधीन रहने वाले सभी गर्भवती महिलाओं की नियमित चिकित्सीय जांच / ए.एन.सी. करते रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वंडर के लांच किये जाने के बाद से विगत 2 सप्ताहों में 2336
गर्भवती महिलाओं का शिविरों में ए.एन.सी. हुआ है और इसमें से 799 महिलाओं का फॉलोअप भी हो रहा है। उन्होंने बताया कि कुछेक पीएचसी में अपेक्षाकृत कम
प्रगति हुई है जिसमें मनीगाछी, सतीघाट, बहादुरपुर पीएचसी में 3 से कम एएनसी हुए है। वहीं अलीनगर, घनश्यामपुर एवं गौराबौराम पीएचसी में 6 या उससे ज्यादा बार गर्भवती महिलाओं का एएनसी हुआ है। जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन करने बाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को व्यक्तिगत अभिरुचि लेकर सभी गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच कर फॉलोअप करने का निर्देश दिया।
स्टाइपेंड 20 हजार से 40 हजार करने की मांग, डीएमसीएच के इंटर्न्स की हड़ताल से मरीज बेहाल।
दरभंगा: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इंटर्न डॉक…