Home Featured पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण, सात डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द करने का आदेश।
April 7, 2020

पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण, सात डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द करने का आदेश।

दरभंगा: जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को जिला के कुल 70 जन वितरण प्रणाली के दुकानों का जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण कराया गया। इसमें बहेड़ी, कुशेश्वरस्थान, बिरौल, सदर, केवटी, घनश्यामपुर प्रखण्ड के पी.डी.एस. दुकान शामिल है।

जाँच के क्रम में कई पी.डी.एस. दुकान समय से पहले बंद पाये गये तो कहीं पर विधिवत् पंजी संधारित नहीं पाई गई। लेकिन ज्यादातर डीलरों के द्वारा मार्च का खाद्यान्न का उठाव एवं विवरण कराने की बातें जाँच में सामने आई है। जिलाधिकारी ने कहा है कि अभी वंचित वर्ग के लोंगो के लिये दिए जाने वाले खाद्यान्नों में जिस भी पीडीएस डीलरों के द्वारा कोई भी गड़बड़ी अथवा अनियमितता बरती जाएगी उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी.
उन्होंने आज के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर एसडीओ को दोषी 07 पी.डी.एस. डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द करने का निदेश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पी.डी.एस. दुकानों का आगे भी बराबर औचक निरीक्षण जारी रहेगा, खाद्यान्न के वितरण में तनिक भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

Share

Check Also

दरभंगा में राहुल-तेजस्वी की यात्रा सुपर फ्लॉप : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि मिथिला खासकर दरभंगा की धरती ज्ञान और शिक्ष…