बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से छीना चेन, एफआईआर दर्ज।
दरभंगा: एक बाइक सवार दो अपराधियों ने यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के रामबाग परिसर में महिला से सोने का चेन छीन लिया। पीड़िता रामबाग परिसर की रहने वाली विश्वंभर झा की पत्नी उषा झा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार महिला स्कूल से बच्चे को लेकर घर जा रही थी। इसी बीच कंकाली मंदिर के समीप घात लगाए पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से चेन छीन कर भाग गया। इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्य प्रकाश झा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी खंगाला जा रहा है और शातिरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नये थानाध्यक्ष की नई धमक, 24 घंटे के भीतर चोरी का उदभेदन कर सामान भी किया बरामद।
दरभंगा: कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण लहेरियास…