Home Featured नगर निकाय चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद तेज हुई प्रशासनिक तैयारी।
December 1, 2022

नगर निकाय चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद तेज हुई प्रशासनिक तैयारी।

दरभंगा: नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के लिए निर्वाचन संपन्न कराने को राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्र जारी कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण का मतदान 18 दिसंबर व द्वितीय चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा। मतगणना की तिथि 30 दिसंबर को निर्धारित की गई है। इसकी तैयारी के लिए जिला प्रशासन सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ दो दिसंबर को बैठक करेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने गुरुवार को आदेश जारी कर कहा है कि आदर्श आचार संहिता अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से प्रभावी है, जो मतगणना समाप्ति तक रहेगी। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को इसके लिए अग्रेतर कार्रवाई करने के निर्देश दिया है।

Advertisement

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह डीएम राजीव रौशन ने गुरुवार को सदर एसडीओ को पत्र निर्गत कर कहा है कि नगरपालिका आम निर्वाचन के अवसर पर मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम के भंडारण के लिए वज्रगृह निर्माण एवं मतगणना केन्द्र के निर्माण के लिए बाजार समिति, शिवधारा को चिन्ह्ति किया गया है। इसके साथ ही एसडीओ को तत्क्षण बाजार समिति, शिवधारा को खाली कराकर नगरपालिका आम निर्वाचन के निमित्त उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने को कहा गया।

Share

Check Also

नये थानाध्यक्ष की नई धमक, 24 घंटे के भीतर चोरी का उदभेदन कर सामान भी किया बरामद।

दरभंगा: कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण लहेरियास…