सड़क किनारे वृद्ध का शव मिलने से मची सनसनी।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: जिले के पतोर ओपी थाना क्षेत्र के गोपीपट्टी – फेकला सड़क किनारे गड्ढे में गुरुवार की अहले सुबह एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी मचा गयी। शव की मिलने की खबर पर आसपास के लोगों की भीड़ उक्त स्थल पर जमा हो गयी। पहले तो मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी। परंतु पुलिस के पहुंचने के बाद मृतक की पहचान भी सामने आ गयी।
मृतक की पहचान पतोर ओपी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी 68 वर्षीय भुवनेश्वर मिश्र के रूप में हुई है।
शव मिलने के बाद से लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
वहीं मृतक के चाचा द्वारा पतोर ओपी में दिए गए आवेदन में अज्ञात वाहन की ठोकर से भुवनेश्वर मिश्र की मौत का कारण बताया गया है।
वहीं स्थानीय माले नेता हरि पासवान ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है।
मौके पर पतोर ओपी की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिला है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…