सम्मानित किये गए वॉयस ऑफ दरभंगा के संपादक अभिषेक, पूरी टीम को दिया सफलता का श्रेय।
दरभंगा: मंगलवार को मिथिला विभूति पर्व विद्यापति समारोह के अंतिम दिन स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज परिसर में मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह आयोजन किया गया। सम्मान समारोह केलिए अलग अलग क्षेत्रों से 11 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इसमे पत्रकारिता के क्षेत्र से उत्कृष्ट कार्य केलिए दरभंगा के चर्चित वेब पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल Voice of Darbhanga के संपादक अभिषेक कुमार का चयन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य संरक्षक बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने अभिषेक कुमार को पाग चादर से सम्मानित किया।
अभिषेक कुमार ने संस्थान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कार्य को सम्मान से हौसला मिलता है और इससे उनका हौसला और बढ़ा है।
सम्मान का श्रेय अपनी पूरी टीम को देते हुए अभिषेक कुमार ने कहा कि उनका निर्देशन सफल तभी हो पाता जब उनकी टीम का कार्य उत्कृष्ट होता है और इसी की बदौलत इतने कम समय मे वॉयस ऑफ दरभंगा ने आमजन का इतना विश्वास और प्यार हासिल किया है। अतः इस सम्मान का श्रेय हमारी टीम को जाता है।
निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।
दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…