किसान चौपाल में कृषि और किसानों केलिए सरकार संचालित योजनाओं की दी गयी जानकारी।
दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड में कृषि कार्यालय के तत्वावधान में शनिवार को गोढ़ैला पंचायत के प्राथमिक कन्या विद्यालय, चंदौली उर्दू परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में उपस्थित किसानों को कृषि समन्वयक रोशन यादव और शिवराज आनंद ने कृषि और किसानों के हित में सरकार संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा लोगों को इसका समुचित लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया। चौपाल मेंं विशेषज्ञ ने वैज्ञानिक विधि से आधुनिक खेती के गूर बताये। वहीं फसलों की रक्षा हेतु कीट प्रबंधन और आर्मी कीट के प्रकोप से फसलों को बचाने हेतु रसायन के छिड़काव की जानकारी दी। चौपाल में किसान सलाहकार सुबोध कुमार, जगमोहन शर्मा, मुकेश कुमार, राकेश कुमार एवं एटीएम ओम प्रकाश यादव तथा गोढ़ैला पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
उघरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बने संजीव, खैरा में श्यामसुंदर ने मारी बाजी।
दरभंगा : बहादुरपुर प्रखंड में तीसरे चरण का मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसमें डरहार प…
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.