वर्दी शक्ति के साथ जिम्मेदारी का दिलाता है एहसास: आईजी
दरभंगा: दरभंगा पुलिस लाइन में शनिवार को प्रशिक्षु सिपाही के पास आउट होने पर आयोजित कार्यक्रम को प्रभारी आईजी गणेश कुमार ने संबोधित कर सभी के उज्वल भविष्य की कामना की। कहा बेहतर परेड देखने को मिला है। यह दर्शाता है कि एक वर्ष का जो प्रशिक्षण मिला है वह उच्चकोटि का है। आउट डोर अथवा इंडोर क्लासेज हो सभी में मुक्कमल ट्रेनिग दी गई है। आज से कोई प्रशिक्षु नहीं बल्कि, पूर्ण सिपाही कहलाएंगे।
राष्ट्रीयध्वज के सामने कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की जो शपथ ली है वह हमेशा बरकरार रखने को कहा। कहा जहां भी रहे इसके प्रति सजग रहें। जहां भी कोई परेशानी हो वहां आपकी मदद में वरीय अधिकारी साथ रहेंगे। यह नौकरी आपने काफी मेहनत से हासिल की है। यह नौकरी आपकी शान है, आन है, वाण है। आप ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे आपकी ओर किसी को अंगुली उठाने का मौका मिले। जो वर्दी मिली है वह शक्ति के साथ-साथ जिम्मेदारी का भी एहसास दिलाती है। आप क्या कर रहें है यह पूरे समाज को दिख रहा है। इसलिए आप जहां भी ड्यूटी करेंवहां पीड़ितों की मदद करें और पुलिस से संबंधित मामला नहीं होने पर भी उसे सही राह दिखाएं। पुलिस ही ऐसा विभाग है जो पीड़ितों को त्वरित न्याय दे सकता है। सभी सिपाहियों को उन्होंने अनुशासन में रहने और हमेशा अलर्ट रहने को कहा। आइजी कुमार ने कहा कि विभाग आपके कॅरियर को लेकर काफी सजग है। प्रमोशन मामले में पहले के अपेक्षा काफी सुधार हुआ है। आप चाहे तो बेहतर कार्यों के बल पर इसका जल्द-जल्द लाभ ले सकते हैं। यह बात सुनते ही सिपाहियों के परिजनों ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया। सिपाहियों की आइजी ने जमकर हौसला आफजाई की। परेड समारोह में सलामी लेने के बाद आइजी ने कई टिप्स
देते हुए सभी को कार्य, कर्तव्य एवं ईमानदारी की शपथ दिलाई। पासिग आउट परेड में शानदार प्रदर्शन के लिए जवानों व ट्रेनरों की सराहना की और बधाई दी। पास आउट के दौरान कई बार ऐसे लम्हेसामने आए, जब सिपाही की बिगुल पार्टी ने हाथ में झंडा थामे निशान पार्टी के सिपाहियों के साथ सारे जहां से अच्छा हिदुस्तान हमारा. की धुन पर मार्च किया तो सम्मान में परेड ग्राउंड के दर्शक दीर्घा में मौजूद अधिकारी और लोग खड़े हो गए और राष्ट्र ध्वज को सलाम किया। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत प्रशिक्षित सिपाहियों ने अपने दोस्तों सहित परिजनों के संग फोटो और सेल्फी लेकर खुशी जाहिर की। बाद में सभी ने जमकर डांस किया। मौके पर एसएसपी बाबू राम, नगर एसपी योगेंद्र कुमार, प्रशिक्षु एसपी शैयद इमरान मसूद, मधुबनी एसपी डॉ सत्य प्रकाश, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, रक्षित डीएसपी जगदानंद ठाकुर, मुख्यालय डीएसपी सुधीर कुमार, बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी, आइजी प्रशासन डीएसपी रामबाबू कापर, पुलिस मेंस ऐसोशिएशन के अध्यक्ष राजू पासवान, मनोज सिंह, इंदू पासवान, राजीव रंजन धुव्र राय, शंभु राय, अभिषेक कुमार सहित कई अधिकारी शामिल थे।
निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।
दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…