Home Featured विद्यार्थी परिषद के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन।
January 18, 2020

विद्यार्थी परिषद के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन।

दरभंगा।शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् लहेरियासराय इकाई के द्वारा महारानी कल्याणी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद मेमोरियल प्रतिभा समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं शुभम कुमार झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रत्येक साल के तरह इस साल भी स्वामी विवेकानंद मेमोरियल प्रतिभा समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थी परिषद के द्वारा सभी महाविद्यालय में  आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण 23 -01-2020 को मारवाड़ी महाविद्यालय में आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता सफल होने वाले छात्र- छात्रों को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार ,तृतीय पुरस्कार एवं 25 सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के छात्र नितीश कुमार, नटवर झा, गौतम कुमार झा, सुमित कुमार, आनंद कुमार,नगर सह मंत्री आशुतोष गौरव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य कुमार माधव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share

Check Also

निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।

दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…