उड़ीसा में आयोजित आपदा प्रबंधन वर्कशॉप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे दरभंगा के डीएम।
दरभंगा: दरभंगा के जिलाधिकारी दरभंगा डॉ0 त्यागराजन एसएम केलिए शनिवार को एक बड़ी खबर सामने आयी। खबर ऐसी कि पूरे जिलावसियों केलिए गर्व का विषय बन गया।
उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आगामी 10 एवं 11 फरवरी को आयोजित आपदा शमन से संबंधित प्रथम क्षेत्रीय कार्यशाला में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व दरभंगा के डीएम डॉ0 त्यागराजन एसएम करेंगे। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिये राज्य सरकार द्वारा उन्हें प्राधिकृत करते हुए अनुरोध पत्र भेजा गया है।
ज्ञात हो कि देश के विभिन्न राज्यों में कभी कभी भयंकर बाढ़, आंधी, तूफान आदि जैसे हालात उत्तपन्न हो जाते हैं। इन प्राकृतिक आपदाओं के आ जाने पर जान माल की सुरक्षा हेतु राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाने की जरूरत होती है।
भारत सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्राकृतिक आपदा के प्रबंधन एवं शमन हेतु विभिन्न उपायों / तरीकों को प्रभावकारी तरिके से क्रियान्वित करने के बारे में विचार विमर्श करने के लिये 10-11 फरवरी को भुवनेश्वर में क्षेत्रीय कार्यशाला आयोजित किया गया है। इस प्रथम क्षेत्रीय कार्यशाला में भाग लेने के लिये आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के राज्य सरकारों को अपने अधिकारी एवं प्रतिनिधि को भेजने हेतु अनुरोध किया गया है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा दरभंगा के जिलाधिकारी को उक्त कार्यशाला में भाग लेने के लिये प्राधिकृत किया गया है।
निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।
दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…