Home Featured जनता की मूल समस्याओं से भटकाने का हो रहा है प्रयास : माले।
February 9, 2020

जनता की मूल समस्याओं से भटकाने का हो रहा है प्रयास : माले।

दरभंगा : भाकपा-माले नगर कमिटी की बैठक नागेश्वर टोल सामुदायिक भवन, शुभंकरपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर सचिव सदीक भारती ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि देश को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास हो रहा है। मोदी-शाह सरकार बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ, शिक्षा जैसे मुद्दों को हल करने में विफल है। देश की जनता को असली मुद्दों से ध्यान भटकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार के खिलाफ 25 फरवरी को विधानसभा मार्च किया जाएगा। वहीं नगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि दरभंगा राज मैदान में कन्हैया कुमार के सभा मंच को विश्वविद्यालय छात्रों द्वारा गंगाजल से धोने की कार्यवाई निन्दनीय है। बैठक को भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य धर्मेश यादव, कामेश्वर पासवान, भूषण मण्डल, दिनेश मण्डल, सोनू यादव, मोहन पासवान, राजा पासवान, रामबहादुर ठाकुर, मणिक राउत आदि ने संबोधित किया।

Share

Check Also

निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।

दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…