अनियमितता के आरोप में निलंबित शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कारवाई का डीएम ने दिया आदेश।
दरभंगा: जिले के मनीगाछी के एक शिक्षक दिलीप कुमार यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कारवाई का निर्देश मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने दिया है।
इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी ने डीपीओ शिक्षा को राजे राम बाबू टोल प्राथमिक विद्यालय मनीगाछी के तत्कालीन प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया है। श्री यादव पर विभिन्न लाभुक योजनाओं के वितरण में भारी अनियमितता बरतने का आरोप हैं।
अनियमित्ता के आरोप में श्री यादव पहले ही निलंबित किये जा चुके हैं। उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चलाने का भी निर्देश दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा कार्यालय, हनुमाननगर निर्धारित किया गया है।
निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।
दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…