Home Featured फर्स्ट वर्ड प्ले स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में नौनिहालों की प्रस्तुति ने मोहा मन।
March 4, 2020

फर्स्ट वर्ड प्ले स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में नौनिहालों की प्रस्तुति ने मोहा मन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: नौनिहाल जब धीमे धीमे बोलना चलना सीखते हैं तो इस कंपीटिटिव युग मे अभिभावक उन्हें बेहतर शिक्षा देने की शुरुआत करने की कोशिश में लग जाते हैं। परंतु नौनिहालों का बालमन सीखने को तैयार नही होता, वह तो अपनी ही मस्ती में खेलने को आमदा रहता है। ऐसे में नौनिहालों को खेल खेल में शिक्षा का पाठ भी सिखाया जाय तो वह खेल खेल में सीखता है।
इसी नौनिहाल बालमन और सीखने की क्षमता के बीच सामंजस्य बनाकर उन्हें शिक्षा का प्रथम पाठ पढ़ाने केलिए शहर के बेला बालाजी धर्मकांटा के निकट फर्स्ट वर्ड प्ले स्कूल लगातार तत्पर है। केवल एक वर्ष के भीतर आधुनिक सुविधाएं और खेल सामग्रियों के साथ छोटे छोटे बच्चों खेल खेल में शिक्षा देने में अभिभवकों का विश्वास प्राप्त किया है, वह निश्चित रूप से दरभंगा जैसे छोटे शहर में बड़ी कामयाबी है।
फर्स्ट वर्ड प्ले स्कूल की चेयरमैन श्वेता श्री ने जिस सपने के साथ इस स्कूल को स्कूल को शुरू किया, उनके उस सपने को पर लगते सबों ने बुधवार को अपनी आंखों से देखा। उनकी मेहनत का परिणाम बुधवार को आयोजित स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव में दिखा। बच्चों की कला और शिक्षा का संगम दिखा। साथ ही 50 नौनिहालों केलिए तात्कालिक व्यवस्था के साथ शुरू किए गए प्ले स्कूल में जहां 5 बच्चों के साथ कारवां शुरू हुआ, वहीं एक वर्ष के भीतर उनका पूरा सीट यानी 50 बच्चों का नामांकन पूरा हो गया और अब उन्होंने सीटों की संख्या बढ़ायी है ताकि ज्यादा से ज्यादा नौनिहालों को खेल खेल में शिक्षा दे सके।
बुधवार को फर्स्ट वर्ड प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव का विधिवत उदघाटन मखाना अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉक्टर मनोज कुमार और दरभंगा जीआरपी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ योगा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मोबाइल का दुरुपयोग जैसे समाज के ज्वलंत मुद्दों पर भी नुक्कड़ नाटक पेश किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा ।
स्कूल के चेयरमैन श्वेता श्री ने कहा कि दरभंगा जैसे छोटे शहरों में प्ले स्कूल खोलने का उनका मुख्य उद्देश्य यहां के नौनिहालों को खेल के माध्यम से शिक्षा देना है। लर्न विद प्ले मेथड पर आधारित हमारा शैक्षणिक कार्यक्रम है जिसमें हम खरे उतर रहे हैं। मौके पर उपस्थित अभिभावकों का हुजूम यह दर्शा रहा था की फर्स्ट वर्ड प्ले स्कूल वाकई कम समय में अभिभावकों का भरोसा प्राप्त करने में सफल रहा है। इस वार्षिकोत्सव में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथि कृष्ण कांत ठाकुर, सुमन कुमार ठाकुर, पूनम देवी। सहित सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चे एवं उनके शिक्षक- शिक्षिकाओं का मेहनत एवं उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के समापन में स्कूल की निदेशक स्वेता श्री के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। साथ ही बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव अपना सर्वश्रेष्ठ देती रहेगी इसका वादा किया। साथ ही उन्होंने बताया नए सत्र के लिए नामांकन प्रारंभ है।

Share

Check Also

निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।

दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…