Home Featured आईसीडीएस कर्मियों ने कैंडल मार्च निकालकर पोषण जागरूकता का दिया संदेश।
March 12, 2020

आईसीडीएस कर्मियों ने कैंडल मार्च निकालकर पोषण जागरूकता का दिया संदेश।

दरभंगा: 8 से 22 मार्च तक आयोजित पोषण पखवारा के अवसर पर दरभंगा जिले के सेविका-सहायिका, ब्लॉक् कोऑर्डिनेटर, सीडीपीओ, लेडी सुपरवाइजर आदि के द्वारा पोषण जागरूकता के लिये गुरुवार की संध्या कलेक्ट्रेट से कैंडल मार्च निकाला गया जो लोहिया चौक, लहेरियासराय टॉवर, नेहरू स्टेडियम होते हुए कलेक्टोरेट वापस आया।
उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो एवं डीपीओ अलका आम्रपाली द्वारा इस पोषण जागरुकता मार्च को हरी झंडी दिखाया गया. इस जागरूकता रैली में पोषण पखवारे के दौरान पोषक के 5 सूत्र –एनीमिया की रोकथाम, डायरिया नियंत्रण, स्वच्छ्ता को अपनाना, पौस्टिक आहार का सेवन और जीवन के प्रथम 1000 दिन में उचित देखभाल करने का सन्देश दिया गया.

Share

Check Also

निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।

दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…