Home Featured डबरा में युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी।
March 20, 2020

डबरा में युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अस्थुआ गांव के दक्षिणवाड़ी गाछी स्थित डबरा में शुक्रवार की सुबह एक युवती की लाश मिलते ही सनसनी फैल गई। लाश पानी में उपला रही थी। बड़ी संख्या में लोग लाश को देखने डबरा के किनारे जमा हो गए। इस दौरान लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के ही कपिंन्दर सहनी की पुत्री रूपा कुमारी की लाश को डबरा से निकाला। पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
मृतका के पिता ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा है कि गांव का ही पंकज कुमार यादव जबरन उससे शादी करना चाह रहा था। शादी नहीं करने की स्थिति में उसे बर्बाद करने की बार-बार धमकी दे रहा था। जैसे ही अन्यत्र लड़की की शादी तय की गई, आरोपी उसे बहला-फुसलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी। एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन में उसने आरोपी की मां पूनम देवी व बहन नूतन कुमारी के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं। उसने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने लड़की का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के लिए डबरा में फेंक दिया। थानाध्यक्ष आईपीएस इमरान खुर्शीद ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Share

Check Also

निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।

दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…