पुलिस की सख्ती से दिखने लगा है लॉक डाउन का असर, दवा लेने के नाम पर लोगो का निकलना जारी।
देखिये वीडियो भी।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: लॉकडाउन का असर शुक्रवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक देखने को मिला। पुलिस की सख्ती और लोगों की जागरूकता के कारण अन्य दिनों से अधिक लॉकडाउन का असर दिखा। दारूभट्टी चौक और लहेरियासराय टावर पर पुलिस कई लोगों को पकड़कर उठक-बैठक कराई, तो दोनार में कई लोगों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। वहीं, मोहल्ले के लोगों में काफी जागरूकता देखने को मिली। मुख्य पथ पर पुलिस की तैनाती और लाठियां खाने के भय से कई लोग पतली गली से गुजर रहे थे। यह देख मोहल्ले के लोगों ने गली को जाम कर दिया। मोगलपुरा में लोगों ने गली को तांगा और ऑटो से जाम कर दिया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में बेनीपुर प्रखण्ड के जरिसो ग्रामवासियों ने भी सड़क को बांस बल्ले से घेर कर खुद को लॉक डाउन कर लिया।
आस-पास के लोगों ने बताया कि यही समय है अपनों और दूसरों को सुरक्षित रखने का। लॉकडाउन का पालन करने का सभी से आह्वान किया। शहर के लोग सुरक्षित रहने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकलना उचित नहीं समझ रहे थे। आवश्यक कार्य वाले ही सड़क पर दिखाई दे रहे थे। बावजूद, पुलिस सबसे सख्ती से पूछताछ करने में जुटी थी। अधिकतर लोग दवा के पर्चे के साथ दवा लेने के नाम पर निकलते देखे गए। कारवाई के साथ ही पुलिस जागरूकता फैलाने के लिए संदेश प्रसारित कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की गुजारिश कर रही थी। पुलिस सुबह से ही सक्रिय रही। इससे बाजार-सड़क खाली नजर आई। इसके पीछे पुलिस की सख्ती का असर दिखा। एसएसपी बाबू राम शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर पुलिसिया कार्रवाई और लॉकडाउन की स्थिति से अवगत हुए।
कोतवाली ओपी के पास काफी देर तक रूके और आने-जाने वाले लोगों पर की जा रही कार्रवाई से अवगत हुए। हालांकि, इस दौरान गिनती के लोग ही सड़क पर दिखाई दिए। अन्य दिनों से आज की स्थिति काफी नियंत्रित देखी गई। लॉकडाउन को कारगर करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का समर्थन मिलने लगा है। राशन व दवा की दुकानें को छोड़कर सभी दुकानें बंद पाई गई। कल तक कुछ लोग घरों से बाहर घूमते नजर आ रहे थे। प्रशासन की सख्ती से लोगों में भय सताने लगा है। सीआइएटी दस्ता को पूरे जिले में लगाया गया है। वहीं, नगर एसपी योगेंद्र कुमार, प्रशिक्षु आइपीएस सैयद इमरान मसूद सहित कई पुलिस पदाधिकारी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे।
निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।
दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…