Home Featured लहेरियासराय थानाध्यक्ष ने जारी किया व्हाट्सएप हेल्पलाइन, आमजन दे सकते हैं सूचना।
April 1, 2020

लहेरियासराय थानाध्यक्ष ने जारी किया व्हाट्सएप हेल्पलाइन, आमजन दे सकते हैं सूचना।

देखिये वीडियो भी।

[highlight txtcolor=”#dd3333″]देखिए वीडियो भी 👆[/highlight]

दरभंगा: जिले में लॉक डाउन के दौरान यदि कहीं से इसके अनुपालन न होने की सूचना मिलती है तो इसकी सूचना देने केलिए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने अपना व्हाट्सएप नम्बर जारी किया हुआ है। वहीं शहर के लहेरियासराय थाना द्वारा भी अपने थानाक्षेत्र की सूचना देने केलिए व्हाट्सएप नम्बर जारी किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि कहीं पर लॉक डाउन तोड़कर भीड़ लगाने, जुआरियों द्वारा मजमा लगाकर जुआ खेलने आदि सहित किसी प्रकार की विधि व्यवस्था से सम्बंधित सूचना कोई भी व्यक्ति दे सकता है। इसके लिए एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन चालू है जिसका नम्बर 9973723100 है। सूचना की पुष्टि होने पर निश्चित रूप से कारवाई की जाएगी। वैसे भी पुलिस लगातार तत्पर है और लॉक डाउन का उलंघन करने वालों को चिन्हित कर उनपर कानूनी कारवाई की जा रही है। कोई ये न समझे कि पुलिस को पता नही चलेगा, पुलिस की पूरी नजर हर तरफ है।

Share

Check Also

निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।

दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…