संतुलन खोकर आलू-प्याज से लदा पिकअप बीच सड़क पर पलटा, कोई हताहत नहीं।
देखिए वीडियो भी।
दरभंगा: सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे आलू-प्याज से लदा एक पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर06जीए- 8524 है, पलट गया। घटना जिले के बहेड़ी थानाक्षेत्र के गंगदह स्कूल के सामने मुख्य सड़क पर की है। पिकअप के चालक 28 वर्षीय सौरभ कुमार ने बताया कि सड़क पर अचानक सांढ़ आ गया। सांढ़ को बचाने में संतुलन बिगड़ गया और पिकअप पलट गया। इसमें 30 बोरा आलू और 15 बोरा प्याज लदा था। सब नष्ट हो गया।
घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि इस घटना ने कोई हताहत या चोटिल नही हुआ है।
निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।
दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…