सभी मुखियों को राशनकार्ड विहीन असहायों की सूची शीघ्र उपलब्ध करवाने का निर्देश।
दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम असहायों की मदद को लेकर गंभीर दिख रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुखियों को कई निर्देश दिये।
डीएम ने जिले के सभी मुखियों से कहा कि राशन कार्ड विहीन असहाय परिवारों की सूची बीडीओ को उपलब्ध करायी जाये। ऐसे परिवारों को तुरंत सहायता पहुंचाई जायेगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं कबीर अत्येष्टि अनुदान की राशि से संबंधित समस्या का त्वरित निराकरण करने के लिए सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को निर्देशित किया गया। वहीं मुख्यमंत्री परिवहन योजना के लाभार्थियों से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निराकरण का भी आश्वसन दिया। डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी मुखियों से वार्ता कर उनसे क्वारंटाइन केन्द्रों के संचालन के संबंध में फीडबैक एवं सुझाव लिया। जनप्रतिनिधियों को कोरोना की गंभीरता से अवगत कराते हुए उन्हें सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, सफाई पर विशेष ध्यान देने, गली-नाली में ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव कराने की बात बताई गई। कहा कि सरकार द्वारा सभी परिवारों को चार-चार मास्क एवं एक साबुन मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। यह व्यय पंचम वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि से होगी। डीएम ने कहा कि क्वारंटाइन केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए वहां अधिक पुलिस बलों एवं चौकीदार की तैनाती शीघ्र की जायेगी। डीएम ने कहा कि अब तक 15 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों का जिले में आगमन हो चुका है। उन्हें प्रखंडस्तरीय क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित किया गया है। क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित प्रवासियों को आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार रुचिकर भोजन, आरामदायक आवासन एवं बेहतर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सभी मुखियों को वार्ड पार्षद के माध्यम से मास्क एवं साबुन का वितरण कराने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि मास्क का क्रय जीविका संकुल संगठन, खादी ग्रामोद्योग संघ अथवा स्थानीय बाजार से किया जा सकता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, प्रशिक्षु आईएएस प्रियंका रानी, डीपीआरओ सुशील कुमार शर्मा, आपदा प्रभारी पुष्पेश कुमार, सिविल सर्जन आदि उपस्थित थे।
निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।
दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…