Home Featured शिक्षिका ने शिक्षक पति पर दूसरी शिक्षिका के साथ सम्बन्ध और प्रताड़ना का लगाया आरोप।
June 13, 2020

शिक्षिका ने शिक्षक पति पर दूसरी शिक्षिका के साथ सम्बन्ध और प्रताड़ना का लगाया आरोप।

दरभंगा: एक शिक्षिका ने अपने पति पर प्रताड़ना की शिकायत सहित दूसरी महिला से संबंध रखने का लहेरियासराय स्थित महिला थाना में मामला दर्ज करवायी है। पीड़ित शिक्षिका गायत्री कुमारी ने बताया है कि वह सुपौल जिला के मडोना स्कूल में कार्यरत है जबकि उसके पति विजय कुमार रंजन बिरौल थाना क्षेत्र के सहसराम स्कूल में शिक्षक हैं। तीन बच्चे के साथ दांपत्य जीवन खुशहाल चल रहा था लेकिन इस बीच उनके पति बिरौल थाना क्षेत्र के ही एक स्कूल की शिक्षिका से प्रेम करने लगे और घर आना बंद कर दिए।

शिक्षिका के विरोध करने पर पति झांसा देने की कोशिश करते हुए कहा कि हम दोनों की कमाई के अलावा घर में एक और आमदनी बढ़ जाएगा। 3 व्यक्तियों का आमदनी घर में हो जाएगा तो और खुशहाल जीवन व्यतीत करने की बात का कर शादी करना चाह रहे हैं। शिक्षक पति ने पत्नी को बहलाते हुए कहा कि असली प्रेम तो तुम्हारे साथ ही रहेगा। लेकिन आ वेदिका ने पति के दलील को मानने से इंकार कर दी और विरोध करने लगी इसके बाद पति द्वारा पीड़िता प्रताड़ित किया जाने लगा तथा दहेज में 10 लाख रुपया की मांग करने लगे। महिला थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी करने के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है।

Share

Check Also

निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।

दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…