कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट कार्यालय में अंधाधुंध फायरिंग के आरोपी की इलाज के दौरान मौत।
दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग परिसर स्थित कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट कार्यालय में अंधाधुंध फायरिंग करनेवाले अधेड़ की मौत उपचार के दौरान हो गई।

मृतक कटिहार जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के दुर्ग घाटी गांव निवासी बृहस्पति यादव (50) है। बताया जाता है कि गुरुवार को बृहस्पति यादव ने कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट के कार्यालय में घुसकर मारपीट किया।
इस क्रम में दो लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद बृहस्पति यादव देसी मास्केट राइफल से फायरिंग करने लगा। आरोपी ने करीब 10 राउंड फायरिंग की। जिससे अफरातफरी मच गई। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए बृहस्पति यादव को दबोच लिया और जमकर पीटा।

जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। सूचना पर पहुंची विश्वविद्यालय थाना की पुलिस हिरासत में लेकर उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां गुरुवार रात करीब पौने 12 बजे उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना स्वजन को देकर विश्वविद्यालय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

जहां, चिकित्सक शुक्रवार दिनभर स्वजन के आने का इंतजार करते रहे। बताया जाता है कि शाम तक स्वजन के नहीं आने पर करीब चार बजे चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव को शीतगृह में रख दिया। फिर शाम करीब छह बजे मृतक का भाई बजरंगी यादव पहुंचा। जिसको विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने शव सौंप दिया।

बताया जाता है कि भीड़ के द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने का मामला दर्जकर कर पुलिस छानबीन कर रही हैं। वहीं अबतक बरामद हथियार की फारेंसिक जांच नहीं हुई है। इधर,पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के सर पर जख्म के कई निशान मिले हैं। साथ ही उसका बायां हाथ और बांह जख्मी था।
स्टाइपेंड 20 हजार से 40 हजार करने की मांग, डीएमसीएच के इंटर्न्स की हड़ताल से मरीज बेहाल।
दरभंगा: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के इंटर्न डॉक…