Home Featured टीकापट्टी देकुली के वार्ड सदस्य का हार्ट अटैक से निधन।
September 16, 2019

टीकापट्टी देकुली के वार्ड सदस्य का हार्ट अटैक से निधन।

माले नेताओं के साथ सैकड़ो ग्रामीणों ने दिया श्रद्धांजिल।

दरभंगा:जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली पंचायत वार्ड 12 के वार्ड सदस्य बौधि राम की जल नल योजना के टॉवर बनवाने के दौरान अचानक बीते शाम में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वार्ड सदस्य के अचानक निधन से पूरे वार्ड व पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। वार्ड सदस्य के निधन की सूचना बीडीओ को बीते रविवार को ही दे दिया गया था लेकिन दाह-संस्कार में प्रखंड प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा । जनप्रतिनिधियों के निधन पर प्रखंड प्रशासन की असंवेदनहीन व्यवहार ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश हैं। वार्ड सदस्य के निधन की सूचना पाते ही भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य सह प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार, जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो, पंचायत समिति सदस्य रामविनोद यादव, शिवशंकर लाल देव्, धर्मेंद्र लाल देव्, सुखदेव मुखिया आदि पहुंचकर अपनी श्रद्धांजिल दिया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। दाह-संस्कार से पूर्व राम टोली में ही पंचायत समिति सदस्य शिवशंकर लाल देव की अध्यक्षता में शोक सभा का भी आयोजन किया गया। शोक सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि वार्ड सदस्य बौधि राम के आसमयिक निधन से मर्माहत हैं। एक जनप्रतिनिधि के सरकार की विकास योजना को जमीन पर क्रियान्वित करते हुये निधन पर कोई मुआवजा देना तो दूर की बात हैं, प्रखंड प्रशासन के प्रतिनिधि ने आकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देना भी उचित नहीं समझा। यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। प्रखंड प्रशासन को पीड़ित परिवार से माफी मांगना चाहिए। कोई भी जनप्रतिनिधी के उसके कार्यकाल के दौरान मृत्यु हो तो उसके परिवार को कम से कम 5 लाख का मुआवजा मिलना चाहिये। इसको लेकर भाकपा(माले) अभियान चलाएगी। संकल्प सभा को भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो, धर्मेंद्र लाल देव, पंचायत समिति सदस्य रामविनोद यादव, भाकपा(माले) प्रखंड कमिटी सदस्य सह बौधि राम की पत्नी समतोला देवी और सुखदेव मुखिया आदि ने शोक सभा को सम्बोधित किया। पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ और कबीर अन्तेयष्ठी की राशि भी नहीं दिया गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…