दुर्गा पूजा को लेकर शहर में निकला फ्लैग मार्च।
दरभंगा: इसबार नवरात्रा के साथ साथ पंचायत चुनाव भी चल रहा है। इसको लेकर पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है। दुर्गापूजा के दौरान हर गतिविधि और चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उससे निपटने की पूरी तैयारी पुलिस प्रशासन द्वारा दिखायी जा रही है।
इसी को लेकर मंगलवार को लहेरियासराय अवस्थित पुलिस लाइन से पुलिस के जवानों द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस फ्लैग मार्च में लाठीधारी से लेकर अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिस के जवान भी शामिल थे। हर प्रकार की आपराधिक एवं आतंकी गतिविधियों से निपटने केलिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो भी इस फ्लैग मार्च में नजर आये।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने केलिए दरभंगा पुलिस पूरी तरह तैयार है।
इसके लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो फोर्स को भी लगाया गया है। ये फोर्स दंगा फसाद अथवा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। दुर्गा पूजा को हर हाल में शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जाएगा।
निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।
दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…