मीडियाकर्मियों केलिए तारामंडल में चला स्पेशल शो।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेश पर नवनिर्मित तारामंडल में मीडियाकर्मियों केलिए एक स्पेशल शो चलाया गया। यह स्पेशल शो 12ः00 बजे मध्याह्न से 12ः45 बजे अपराह्न तक सभी संवाददाताओं को दिखलाया गया।

इस अवसर पर उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, दरभंगा अभियंत्रण कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष नारायण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।
दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…