Home Featured मीडियाकर्मियों केलिए तारामंडल में चला स्पेशल शो।
January 13, 2023

मीडियाकर्मियों केलिए तारामंडल में चला स्पेशल शो।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेश पर नवनिर्मित तारामंडल में मीडियाकर्मियों केलिए एक स्पेशल शो चलाया गया। यह स्पेशल शो 12ः00 बजे मध्याह्न से 12ः45 बजे अपराह्न तक सभी संवाददाताओं को दिखलाया गया।

Advertisement

इस अवसर पर उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, दरभंगा अभियंत्रण कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष नारायण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…