भाजपा हटाओ-दरभंगा एम्स बनाओ के नारे साथ महागठबंधन ने निकाला मार्च।
दरभंगा: एम्स का शिलान्यास जल्द करने की मांग को लेकर महागठबंधन के आह्वान पर बुधवार को एकमी चौक पर भाजपा हटाओ-दरभंगा एम्स बनाओ धरना दिया गया। अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, भाकपा (माले) बहादुरपुर प्रखंड सचिव विनोद सिंह, सीपीएम प्रखंड सचिव राम सागर पासवान व सीपीआई प्रखंड सचिव विश्वनाथ मिश्रा ने किया।

मौके पर एकमी चौक से लहेरियासराय पोलो मैदान तक मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, प्रदेश महासचिव उमेश राय, भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, सीपीएम कार्यकारी जिला सचिव श्याम भारती, जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत, सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा व किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने किया।

सीपीआई एम राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार दरभंगा सहित मिथिला के लोगों को ठग रही है। 17 महीने के महागठबंधन की सरकार ने नीतीश कुमार पर दवाब बनाकर शोभन में जमीन का अधिग्रहण करवाया। लेकिन आज तक एम्स का शिलान्यास नहीं हुआ। राजद के जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, बैद्यनाथ यादव, श्याम भारती व नारायण जी झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद होने वाला है लेकिन आज तक एम्स का शिलान्यास नहीं हुआ। अब समय आ गया कि भाजपा और जदयू के झूठे वादे की पोल खोली जाए। राजद के प्रदेश महासचिव उमेश राय ने कहा कि एम्स आंदोलन को गांव-गांव में लेजाकर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाना होगा। वाम दलों और राजद के कई नेताओं ने भी विचार रखे।
निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।
दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…