Home Featured मुहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति व्यवस्था।
July 16, 2024

मुहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति व्यवस्था।

मुहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति व्यवस्था।

 

दरभंगा: जिले में मुहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षित बिजली आपूर्ति व्यवस्था बनाये रखने के साथ विभिन्न फीडरों को 17 जुलाई को निर्धारित समयानुसार बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ये जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता दरभंगा शहरी विकास कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को रामजानकी, दोनार, मदारपुर- शाम छह से रात 12 बजे तक एवं गुल्लोबाड़ा फीडर शाम छह से रात तीन बजे तक बंद रहेगा। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा लालबाग अंतर्गत सीएम साईंस कॉलेज, टावर, स्टेशन एवं इमरजेंसी फीडर दोपहर तीन से रात 11 बजे तक बंद रहेगा।

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बेंता अंतर्गत फीडर नंबर चार मिर्जा खां तलाब फीडर शाम पांच से रात नौ बजे तक, फीडर नंबर दो संध्या पांच से रात दो बजे तथा फीडर नंबर तीन एवं छह शाम पांच से रात 12 बजे तक बंद रहेगा। जीएन गंज फीडर दोपहर दो से रात 12 बजे तक बंद रहेगा।

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा लक्ष्मीसागर एवं दोनार अंतर्गत गैस गोदाम, सदर, चूनाभट्ठी फीडर दोपहर 2.30 बजे से रात्रि आठ बजे तक एवं आरएस टैंक फीडर दोपहर 2.30 से शाम छह बजे तक बंद रहेगा। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बेला अंतर्गत सभी फीडर हाईवे, बाजार समिति, शिवधारा, इमरजेन्सी, कटहलबाड़ी दोपहर तीन से रात 11 बजे तक बंद रहेगा। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पंडासराय अंतर्गत जेनरल फीडर दोपहर दो से रात 12 बजे तक बंद रहेगा।

Share

Check Also

वरीय पुलिस अधीक्षक ने लहेरियासराय थाना का किया औचक निरीक्षण।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को लहेरियासराय थाना का औचक नि…