जीतन सहनी हत्याकांड में बेहतर कार्य के लिए चौकीदार सम्मानित।
दरभंगा: जीतन सहनी हत्याकांड में अच्छे कार्य करने को लेकर चौकीदार को ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जीरात में भूतपूर्व पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी के पिता स्व जीतन सहनी की अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी जाने के मामले में ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने चौकीदार फुलेश्वर पासवान को अच्छे कार्य करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ घनश्यामपुर थाना कांड संख्या 17 जुलाई को दर्ज किया गया था। ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने चौकीदार फुलेश्वर पासवान को अच्छे कार्य और निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करने को लेकर सोमवार को अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया है।
जिलाधिकारी के आदेश पर बढ़ाई गई आठवीं तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…