छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने वार्डेन को किया गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेड़ी नगर पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रह रही छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को वार्डेन रेखा सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। वह पटना जिले के पतौना गांव की रहने वाली है। इस मामले में थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी में वह प्राथमिक अभियुक्त है।
बता दें कि गत 15 सितंबर को उक्त विद्यालय की छात्रा संध्या कुमारी का शव फंदे से लटकता मिला था। इस घटना को लेकर मृतका के पिता दिलीप भारती ने उक्त विद्यालय की वार्डेन रेखा सिन्हा, एचएम रामकुमार मंडल व विद्यालय प्रबंधक पर अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इस कांड की जांच एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी के मार्गदर्शन में हो रही है।
इस टीम में एसडीपीओ के अतिरिक्त पुनि राजकुमार मंडल, थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी, पुअनि राजकुमार सिंह, डीआईयू, दरभंगा व पीएसआई अंकिता कुमारी शामिल हैं। यह जानकारी एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने दी है।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…