Home Featured छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने वार्डेन को किया गिरफ्तार।
September 21, 2024

छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने वार्डेन को किया गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेड़ी नगर पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रह रही छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को वार्डेन रेखा सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। वह पटना जिले के पतौना गांव की रहने वाली है। इस मामले में थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी में वह प्राथमिक अभियुक्त है।

बता दें कि गत 15 सितंबर को उक्त विद्यालय की छात्रा संध्या कुमारी का शव फंदे से लटकता मिला था। इस घटना को लेकर मृतका के पिता दिलीप भारती ने उक्त विद्यालय की वार्डेन रेखा सिन्हा, एचएम रामकुमार मंडल व विद्यालय प्रबंधक पर अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इस कांड की जांच एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी के मार्गदर्शन में हो रही है।

Advertisement

इस टीम में एसडीपीओ के अतिरिक्त पुनि राजकुमार मंडल, थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी, पुअनि राजकुमार सिंह, डीआईयू, दरभंगा व पीएसआई अंकिता कुमारी शामिल हैं। यह जानकारी एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने दी है।

Share

Check Also

निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम।

दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र शनिवार को प्रेक्षागृह…