Home Featured पूर्व सांसद पप्पू यादव ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा।
August 3, 2019

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा।

दरभंगा कार्यालय:जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह  पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार ने हनुमान नगर एवं हायाघाट के बाढ़ ग्रस्त गांव का दौरा एनडीआरएफ के एस्टिमर से हायाघाट के पश्चिमी विलास पुर पंचायत के नया टोला अखराहा,दक्षिणी, सरायहमिद, सिरनिया, अम्माडी का जायज़ा जाकर किया और वहा के बाढ़ पीड़ितों से रूबरू हुए।इस दौरान उन्होंने उनके समस्याओं की जानकारी ली एवं बाढ़ पीड़ितों के बीच जन अधिकार पार्टी (लो०) के ज़िला अध्यक्ष डॉ०मुन्ना खाँ ने खाद सामग्रियों का वितरण भी किया एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपनी ओर से आर्थिक मदद भी किया।ज्ञात हो कि हायाघाट बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में है मगर इस समस्या के निदान के लिए आज तक किसी सरकार ने नहीं सोचा।खाने के साथ साथ हमें आने जाने एवं रहने में भी काफ़ी कठिनाई होती है। सरकारी नाव की कोई व्यवस्था नही है जिस वजह से निजी नाव वाले मुँह मंगा रकम लेते है।इस आपदा के समय में किसी पार्टी का नेता  लोगों को देखने नहीं आता।बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर एक सप्ताह के लिए नाव खेवकों को बोला कर मुफ्त में लाने लेजाने के लिए आग्रह किया और नाव खेवकों को मुआवज़े के तौर पर दस हजार रुपया दिया। और हायाघाट रेलवे बांध पर बीस हजार रुपया से आर्थिक मदद कर तुरंत मेगा शिविर चलाने को कहा। दूसरी ओर सिरनिया बांध पर विस्थापित लोगों के लिए तिरपाल और खाध समाग्री का वतरण किया और साथ ही एक सप्ताह के लिए प्रखंड अध्यक्ष  सनाउल्लाह खाँ को सामुदायिक किचन एवं स्वास्थ्य केन्द्र चलाने के लिए आग्रह किया और अपनी ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक सहयोग भी किया। वहीं दूसरी ओर हनुमान नगर में पैंतालीस -पैंतालीस सौ रुपया देकर दो नाविकों को निशुल्क आवागमन कराने को कहा और अविलंब एक लाख रुपया देकर मेगा शिविर चलाने के लिए कहा।उन बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनके दर्द को बांटने के साथ बाढ़ पीड़ितों एवं कार्यकर्ताओं के एक साथ बैठ कर खिचड़ी खाया। और संवादाताओं से वार्ता में कहा कि दरभंगा और मधुबनी ज़िला सब से ज़्यादा बाद से प्रभावित हुआ है, मगर इस समय जनता को देखने वाला कोई नहीं सरकारी अमला सिर्फ दिखावे का काम करती है हकीकत में जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं दिखता।जनता को देखने – सुनने वाला कोई नही यहा सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति होती है। नेता और अफसर मिलकर बाढ़ और बांध मरम्मत के नाम पर हजारों करोड़ रुपये को गटक जाते है मगर स्थाई निदान के लिए कोई ठोस कदम नही उठाते है। ये आपदा की घड़ी उनके लिए उत्सव लेकर आती है मैं और मेरे पार्टी के एक एक कार्यकर्ता सदैव बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े रहेंगे। बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के समय जिला अध्यक्ष डॉ०मुन्ना खाँ, प्रखंड अध्यक्ष सनाउल्लाह खाँ, उपाध्यक्ष नफीस खाँ, नगर अध्यक्ष ख़लीकुज़ जमा , दस्तगीर अंसारी, मो०काशिफ़, दिलशाद, मो०इस्माइल, दीपक झा, डॉ०वारिस , मो०अफरोज आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।ज्ञात हो के दिनांक 04/08/2019 को  पूर्व सांसद पप्पू यादव दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान  के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…