Home Featured संदिग्ध अवस्था में दो सौ से अधिक बत्तखों की मौत।
December 3, 2022

संदिग्ध अवस्था में दो सौ से अधिक बत्तखों की मौत।

दरभंगा: एसएच 56 में हिरणी चांदनी चौक सतीघाट के बीच पंडित बेकारी के निकट शनिवार की सुबह बत्तख के पाल्ट्री फार्म में 200 से अधिक बत्तख की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई।

Advertisement

पोल्ट्री फार्म के कारोबारी हिरण निवासी गजेन्द्र पासवान के पुत्र रोहित पासवान ने बताया कि सुबह में सभी बत्तख को घर में ही भोजन का दाना देकर एक काम से गांव चला गया। दो तीन घंटे के बाद वापस फार्म पर आया तो घर में बत्तख का चहलकदमी नहीं देखकर घर खोल कर देखा तो आधे से अधिक बत्तख की मौत हो चुकी थी । जिंदा बचे बत्तख को बाहर निकाल कर कई बेहोश बत्तख को पानी में ले गया। लेकिन वह भी नहीं बचे । उन्होंने बताया कि बत्तख के भोजन के दाने की बोरी में गौर से देखने पर दाने में फोरेट जैसी दिखाई दिया।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…