Home Featured सदर अनुमण्डल के 214 पंचायतों को मिले 1,720 कम्बल।
December 24, 2022

सदर अनुमण्डल के 214 पंचायतों को मिले 1,720 कम्बल।

दरभंगा: शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन ने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से जिले के सदर अनुमण्डल के सभी 10 प्रखण्डों  214 पंचायतों को 1,720 कम्बल उपलब्ध कराया का गया है।

इसके अतिरिक्त बेनीपुर अनुमण्डल को 220 कम्बल एवं बिरौल अनुमण्डल को 670 कम्बल अपने प्रखण्ड के पंचायतों को उपलब्ध कराने के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को 24 दिसम्बर 2022 को ही कम्बल का उठाव कर अपने पंचायत के बेसहारा, गरीब, भिक्षुकों एवं दिव्यांगजनों के बीच वितरण करने तथा वितरण करते हुए फोटो एवं वितरण की सूची संधारित करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि दरभंगा सदर प्रखण्ड के सभी 23 पंचायतों के लिए 185 कम्बल, बहादुरपुर प्रखण्ड के सभी 23 पंचायतों के लिए 185 कम्बल, हायाघाट प्रखण्ड के सभी 14 पंचायतों के लिए 115 कम्बल, हनुमाननगर प्रखण्ड के सभी 14 पंचायतों के लिए 113 कम्बल, सिहंवाड़ा प्रखण्ड के सभी 25 पंचायतों के लिए 200 कम्बल, जाले प्रखण्ड के सभी 26 पंचायतों के लिए 208 कम्बल, बहेड़ी प्रखण्ड के सभी 27 पंचायतों के लिए 216 कम्बल, केवटी प्रखण्ड के सभी 26 पंचायतों के लिए 210 कम्बल, मनीगाछी प्रखण्ड के सभी 22 पंचायतों के लिए 176 कम्बल एवं तारडीह प्रखण्ड के सभी 14 पंचायतों के लिए 112 कम्बल उपलब्ध कराये गये हैं।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…