बरहेता में तीन दिवसीय भागवत कथा के आयोजन से भक्तिमय हुआ वातावरण।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड स्थित बरहेता के मिथिला जगन्नाथपूरम स्थान, लहेरियासराय द्वारा तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोनी बाबा एवं स्थानीय बहादुरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।
सोमवार को तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन मंत्रोच्चारण एवं गणेश वंदना के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें स्थानीय ग्रामीणों एवं आसपास के लोगों ने पहुंचकर कथा सुनकर लाभ लिया।

श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में योगदान देने वाले लोगों में श्याम बाबू, मोनिंदर, बमबम मिश्र, लक्ष्मी कुमार, अमित कुमार, सूरज कुमार एवं नीरज कुमार राय आदि प्रमुख थे। मंगलवार को दूसरे दिन भी यज्ञ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।
भाजपा विधायक को दो वर्ष के कारावास के साथ एक लाख रुपया जुर्माना की सजा।
दरभंगा. भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव को अदालत से कोई राहत नहीं मिली। अलीनगर विधानसभा के भाज…