Home Featured बरहेता में तीन दिवसीय भागवत कथा के आयोजन से भक्तिमय हुआ वातावरण।
January 30, 2023

बरहेता में तीन दिवसीय भागवत कथा के आयोजन से भक्तिमय हुआ वातावरण।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड स्थित बरहेता के मिथिला जगन्नाथपूरम स्थान, लहेरियासराय द्वारा तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोनी बाबा एवं स्थानीय बहादुरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।

सोमवार को तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन मंत्रोच्चारण एवं गणेश वंदना के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें स्थानीय ग्रामीणों एवं आसपास के लोगों ने पहुंचकर कथा सुनकर लाभ लिया।

Advertisement

श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में योगदान देने वाले लोगों में श्याम बाबू, मोनिंदर, बमबम मिश्र, लक्ष्मी कुमार, अमित कुमार, सूरज कुमार एवं नीरज कुमार राय आदि प्रमुख थे। मंगलवार को दूसरे दिन भी यज्ञ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…