विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे होने पर छात्र सम्मेलन का होगा आयोजन, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता।
दरभंगा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। संगठन के स्थानीय कार्यालय पर बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे होने पर संपूर्ण देश में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्र, समाज एवं राष्ट्र हित में अनवरत कार्य करती रही है। इसी कड़ी में स्थानीय समस्याओं के समाधान का कार्य जिला सम्मेलन के माध्यम से होगा। प्रांत छात्रा प्रमुख पूजा कश्यप ने कहा कि सरकार की जो भी योजना छात्राओं के लिए आती है, वह सिर्फ कागजी कार्रवाई तक ही रह जाती है। इसे जमीनी स्तर पर लागू किए जाने की जरूरत है। जिला सम्मेलन इस मुद्दे पर भी समाधान का कार्य करेगी।
जिला संयोजक आशुतोष गौरव ने कहा कि छात्र सम्मेलन के माध्यम से छात्रों के बीच राष्ट्रवाद के अलख को जगाया जायेगा। बैठक के बाद प्रेसवार्ता का आयोजन कर अभाविप के पदाधिकारियों ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की।
अभाविप की बैठक में विभाग सह संयोजक राहुल सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा, नगर सह मंत्री अमित शुक्ला, शोध प्रमुख वागीश झा, लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार, नरेंद्र कुमार, विकास झा,मुकुंद माधव, संजय ठाकुर, देवेश चौधरी, कार्यालय मंत्री शिव सुन्दर सिंह, सह कार्यालय मंत्री नीतीश झा, नवनीत कुमार, नरेंद्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…