Home Featured 100 ईंट भट्ठों ने नहीं चुकाया है रॉयल्टी व जीएसटी, संयुक्त कर आयुक्त ने भट्ठा संचालकों के साथ की बैठक।
February 8, 2023

100 ईंट भट्ठों ने नहीं चुकाया है रॉयल्टी व जीएसटी, संयुक्त कर आयुक्त ने भट्ठा संचालकों के साथ की बैठक।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: वाणिज्य कर दरभंगा के कार्यालय में संयुक्त कर आयुक्त वाणिज्यकर दरभंगा की अध्यक्षता में जिला खनन पदाधिकारी दरभंगा एवं केंद्रीय जीएसटी के पदाधिकारी तथा ईट निर्माता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ खनन विभाग की रॉयल्टी, जीएसटी एवं सीजीएसटी बकाया को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

Advertisement

इस संबंध में संयुक्त कर आयुक्त वाणिज्यकर दरभंगा देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि दरभंगा जिले में 233 ईंट भट्ठा एवं चिमनी संचालित हैं, जिनमें से 133 द्वारा ही खनन विभाग को रॉयल्टी के साथ वाणिज्य कर को जीएसटी एवं सीजीएसटी जमा किया जा रहा है। लगभग 100 ईंट भट्ठा रॉयल्टी जमा नहीं कर रहे हैं न ही वाणिज्य कर में  जीएसटी तथा केंद्रीय जीएसटी जमा कर रहे हैं। उन्होंने आज दरभंगा ईट निर्माता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ बैठक कर इस तथ्य से उन्हें अवगत कराते हुए बकायेदारों की सूची सौंप दी।

संयुक्त कर आयुक्त ने बताया कि वैसे ईट भट्ठा जिन्होंने अभी तक रॉयल्टी जमा नहीं किया है, के यहां खनन विभाग व वाणिज्य कर विभाग द्वारा प्रतिदन संयुक्त रूप से छापामारी की जा रही है और कार्रवाई की जा रही है

Share

Check Also

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता।

दरभंगा: दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर दरभंगा के बीच एक ऐतिहासिक सम…