नोटबंदी की मार झेल रहा है देश : डॉ. मदन मोहन। Voice of Darbhanga
बहादुरपुर : बिहार सरकार के मंत्री डॉ. मदन मोहन झा ने आज यहां कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हठधर्मिता की वजह से आज पूरा देश नोटबंदी की मार को झेल रहा है. 100 दिन से उपर होने के बावजूद भी लोग अंधेरे से नहीं उबर पाये हैं. डॉ. झा आज पुरखोपट्टी स्थित क्रांति चौक पर बहादुरपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा जनवेदना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 500 और 1000 के नोट को बंद कर नरेन्द्र मोदी ने 2000 रूपये का नोट देश में लाया है. इससे लोगों की तकलिफे घटने के बावजूद बढ़ती गई है. आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने भी नोटबंदी को लेकर अपना विरोध जताया. सम्मेलन को मुखिया जिशान फारूकी, संतोष श्रीवास्तव, शंभु नाथ चौधरी पालन, रामपुकार चौधरी, अजय जालान, रामनारायण झा, रेयाज अली खान, मो. अस्लम, रतिकांत झा, अखिलेश चौधरी, वार्ड पार्षद रीता सिंह, अली अब्बास ने संबोधित किया.
डीएम एवं एसएसपी ने संयुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को किया ब्रीफ।
दरभंगा: प्रेक्षागृह दरभंगा में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुना…