Home Featured पुराना बस स्टैंड परिसर में आग लगने से कई दुकानें जलकर राख।
February 18, 2023

पुराना बस स्टैंड परिसर में आग लगने से कई दुकानें जलकर राख।

दरभंगा: शहर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद स्थित पुराना बस अड्डा परिसर में शनिवार की अहले सुबह हुई अगलगी की घटना में कई दुकानें जल गईं। इससे दुकानों के अंदर रखा लाखों का सामान नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के सहारे आग पर काबू पाया गया। घटना में श्रवण कुमार के होटल के स्टोर रूम, अनिरुद्ध साह के जनरल स्टोर एवं जूता-चप्पल की दुकान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। इसके अलावा दो और कटघरा आग की लपटों से क्षतिग्रस्त हुई। बताया जाता है कि सुबह लगभग तीन बजे अचानक दुकान के अंदर से आग की तेज लपटें उठने लगी। आग की लपटों को देख वहां अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर विश्वविद्यालय थाने की एसआई अमृता सिंह दल-बल के साथ वहां पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को फोन कर बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान दो लोगों की दुकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी। सुबह में अगलगी से नुकसान हुए दुकानदारों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार श्रवण कुमार ने कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।

Advertisement
Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…