मारपीट के मामले में जिला परिषद् सदस्य सहित दस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कोरौनी में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में जिप सदस्य रंजना कुमारी सहित दस लोगों के खिलाफ दोनों ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें जिला परिषद सदस्या रंजना कुमारी सहित दस लोगों को दोनों ओर से नामजद किया गया है। मारपीट में जख्मी शिवशंकर साह ने रंजना कुमारी, राज देव साह, कुंवर साह, विक्की साह, किरण देवी, रामसखी देवी को नामजद किया है। घर निर्माण के दौरान मारपीट की बात कही गई है। जिप सदस्य पर छिनतई करने के आरोप भी लगाए गए हैं। उसने आरोप लगाया है कि जीप सदस्या अपने पद व कुर्सी का धौंस दिखाया।
दूसरी ओर जीप सदस्य की ओर से उनकी बहन प्रतिभा कुमारी ने शिवशंकर साह, सोनू साह, विजय साह की पत्नी व पुतुल देवी को नामजद कर आरोपी बनाया है। उसने कहा है कि इन लोगों ने जीप सदस्य पर हमला कर दिया। तेजधार हथियार से जीप सदस्य पर हुए हमला में वह जख्मी हो गई। यह भी कहा है कि आरोपी अपराधी प्रवृति का है। पूर्व में वह जेल भी जा चुका है। आरोपी शराब व अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी करते हैं। जिसका जिप सदस्या लगातार विरोध करती रहती है। मालूम हो कि 22 फरवरी को हुई मारपीट में दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए थे। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों ओर से एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान का कार्य शुरू किया गया है।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…