Home Featured हौसले को सलाम: मजदूर की बेटी को मिली बीपीएससी में सफलता।
February 5, 2019

हौसले को सलाम: मजदूर की बेटी को मिली बीपीएससी में सफलता।

देखिये पूरा वीडियो भी

दरभंगा: कौन कहता है आसमाँ में छेद नही हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो….
कुछ ऐसे ही कहावत को चरितार्थ किया है हायाघाट प्रखण्ड के होरलपट्टी गाँव निवासी मंगनु सहनी की बेटी बुच्ची कुमारी ने। मेहनत मजदूरी कर के फुस और खपरैल के मकान में रहने वाले मंगनु सहनी अपने मेधावी पुत्री को महंगी शिक्षा की व्यवस्था नही दे सकते थे। ऐसे में आत्मबल और अपने दृढ़ निश्चय के बल पर जिद ठान कर बुच्ची ने संघर्ष जारी रखा। और अंततः कामयाबी उनके कदम में गिरी। बुच्ची कुमारी ने बीपीएससी में सफलता हासिल की और रेवेन्यू ऑफिसर का पद हासिल किया।
इसकी जानकारी मिलते ही मंगलवार को राजद प्रखण्ड अध्यक्ष शमशाद रिजवी तथा 6/1 जिला परिषद सदस्या फरहाना खातून बुच्ची कुमारी से मिलने पहुँचे। बुच्ची को पाग माला एवं शॉल से सम्मानित कर डायरी एवं पेन भेंट किया। श्री रिज़वी ने कहा कि गरीबी से लड़कर सफलता पाकर बुच्ची ने पूरे क्षेत्र का नाम रौशन कर दिया है। आगे भी ऐसे मेधावी छात्र छात्राओं की हरसंभव मदद वे करते रहेंगे।

Share

Check Also

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए ट…