Home Featured मिथिला महोत्सव के प्रथम दिन सात विभूतियों को मिथिला भूषण से किया गया सम्मानित
March 30, 2019

मिथिला महोत्सव के प्रथम दिन सात विभूतियों को मिथिला भूषण से किया गया सम्मानित

दरभंगा कार्यालय:- मैथिली लोक संस्कृति मंच द्वारा दो दिवसीय मिथिला महोत्सव के प्रथम दिन लहेरियासराय स्थित पचाढी महंत आश्रम में शनिवार को आयोजित किया गया। पंडित राम नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ० रामनाथ झा समेत उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के दौरान मिथिला भूषण सम्मान से सात विभूतियों को सम्मानित किया गया ।जिसमें डॉ टुनटुन झा अचल, डॉ श्रीशंकर झा, डॉ० देव नारायण यादव, काजी मोहम्मद हक, देवेंद्र मिश्र, राकेश कुमार सिंह को ताम्रपत्र एवं चादर-पाग से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में संस्था के महासचिव प्रो उदय शंकर मिश्र ने कहा कि मिथिला मैथिली के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील मैथिली लोक संस्कृति मंच उत्तरोत्तर अपने प्रगति पथ पर आगे बढ़ रही है। इसमे संस्था के सभी सहयोगियों को हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं ।उन्होंने कहा कि इस संस्था का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं बल्कि मिथिला मैथिली की पौराणिक गरिमा को सकारात्मक दिशा प्रदान करने में सहयोगी के रूप में रहा है जो आगे भी जारी रखने का आशा और विश्वास करता हूं । वहीं आगत अतिथियों का स्वागत स्वागता अध्यक्ष आलोक कुमार झा टिंकू ने किया ।रामकुमार झा एवं प्रदीप झा के संयुक्त संचालन में आयोजित प्रथम दिन के कार्यक्रम में डॉ ममता ठाकुर द्वारा गोस्वामी गीत जय जय भैरवी ,स्वागत गीत कुमारी अनिमा, विद्यापति गीत अनुपमा मिश्रा एवं लोकगीत सुषमा झा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान हृदय नारायण चौधरी विरचित कथा सुरसरि पुस्तक का लोकार्पण किया गया। वहीं पूजा सिंह के द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के दौरान साहित्यकार पत्रकार विनोद कुमार, अमर कुमार मिश्र, दारा प्रसाद सिंह, राघव रमन झा रमेश झा राघव राज सहित बहुत सारे दर्शक मौजूद थे । धन्यवाद ज्ञापन बासुकी नाथ झा एवं चंद्रशेखर झा बूटा भाई ने किया ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…